Tum to thehre Pardesi Lyrics Altaf Raja Tony Kakkar
Saath Kya Nibhaoge lyrics in Hindi
Singer :Tony Kakkar, Altaf Raja
Lyrics : Tony Kakkar
Music : Tony Kakkar
Feat : Sonu Sood, Nidhi Agrawal
अभी मिले हो जी पहली मुलकात है
हम तो कैसे करें याकीन अभी तो शुरुआत है
नशा है शराब का ये आदत खराब है वादे जो भी कर रहे हो
सारे भूल जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
रोज रात को तुम्हें एक नया फूल चाहिए
ऐसा तुम्हें करना हो तो हमें भूल जाइये
रोज रात को तुम्हें एक नया फूल चाहिए
ऐसा तुम्हें करना हो तो हमें भूल जाइये
हमने जो भुलाया तुम्हें बड़ा पछताओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
दिल नहीं तुम देखते हो पैसा पैसा करते हो
हम पे मरना भूल गए पैसे पे तुम मरते हो
दिल नहीं तुम देखते हो पैसा पैसा करते हो
हम पे मरना भूल गए पैसे पे तुम मरते हो
दौलत का करना है क्या कब्र में ले जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभागे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
पैसा नशा हुस्न दाग ऐब कितने सारे
हैं दिल तुमने तोड़े कितने दिल पे तीर मारे हैं
पैसा नशा हुस्न दाग ऐब कितने सारे हैं
दिल तुमने तोड़े कितने दिल पे तीर मारे हैं
सब को चोट देते हो खुद भी चोट खाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
तुम तो ठहरे परदेसी साथ क्या निभाओगे
आज मेरे साथ हो तुम कल किसी के हो जाओगे
Post a Comment