Bewafa Tera Muskurana jubin Notiyal
मुझसे टकरा गए बाद मुद्दत के वो
मुझसे टकरा गए बाद मुद्दत के वो
और पहले के जैसा नशा छा गया
जिसको दफना के रखा था दिल में कहूं
फिर मेरे सामने वो समा छा गया
आंख तिरछी हुई लब हिले इस तरह
खुद बखुद मेरे होंटो पे
शेर आ गया
बेवफा तेरा बेवफा तेरा
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
ज़खम तूने जो मुझे दिए हैं
दर्द अब तक गया ही नहीं है
तेरी तस्वीर मैंने जला दी।
अपनी तकदीर खुद ही मिटा दी।
तू मुझे जब कभी याद आया
दिल ने सौ दफा बद्दुआ दी।
ख्वाब से भी तुझे बेदखल कर दिया
छोड के मैं तुझे बड़ी दूर आ गया
बेवफा होंगे
बेवफा होंगे लाखों हजारो
कोई कामजर्फ तुझसा नहीं है
दिल को अब मेरे होश आ गया है
पहले जैसा शराबी नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
मोहब्बत के तराजू में
वफ़ा कामज़ोर थी तेरी
अंधेरों से तुम्हारे
बच सकी ना रौशनी मेरी
जिस माना खुदा मैंने
उसी ने दिल मेरा तोड़ा
मुझे धोखा दिया ऐसा
कहीं का भी नहीं छोडा
फिर कभी ना किसी से लगाऊंगा दिल
ये सबक मुझे लुटने के बाद आ गया
बेवफा मेरा हां बेवफा मेरा
बेवफा मेरा कातिल है तू ये
तुझको अब तक पता ही नहीं है
ये भी सच है की ये बात मैंने
तुझको अब तक बतायी नहीं है
बेवफा तेरा यूं मुस्कुराना
जैसे कुछ भी हुआ ही नहीं है
कभी कभी मोहब्बत में
ऐसा होता है
सांसें चलती रहती है
पर वक्त ठहरा सा होता है
Post a Comment